Madhya Pradesh – MP Scholarship Portal 3.0-मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

MP Scholarship 2022 Portal 3.0 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हिन्दी मे – दोस्तो आज जैसा की आप लोग जानते है कि इस वर्ष का नया सत्र शुरु होने में होने वाला है।तो आज की यह लेख मध्यप्रदेश के आर्थिक रुप से कमजोर छात्रों के लिए काफी उपयोगी है जो कि मध्य प्रदेश राज्य के वे छात्र जो किसी भी निजी एवं सरकारी संस्थान से अपनी पढाई कर रहे है या इस वर्ष करने जा रहे है, जिन्हे छात्रवृत्ति की काफी आवश्यकता होती है।आज के इस लेख में हम MP Scholarship 2022, MP Scholarship Portal से संबन्धित सभी जानकारी आपको देगें। इन एमपी छात्रवृत्ति को शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य राज्य के भीतर शिक्षा को बढ़ावा देना है।

Also Read : Download MPPSC Syllabus 2022 PDF (Pre and Mains)

MP Scholarship 2022 Apply

MP Scholarship 2020 मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित की जाती है जिसका उद्देश्य है मध्य प्रदेश राज्य में स्थायी निवास करने वाले छात्रों को अर्थिक रुप से मदद करना। इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत आने सभी अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अल्पसंख्यकों छात्रों को अपनी विभिन्न छात्रवृत्ति की योजनाओं को प्रदान करने के लिए म0प्र0 सरकार ने MP Scholarship Portal 3.0 की शुरुआत की है।

इस लेख में हम MP Scholarship 2022 के सभी बिन्दुओं पर जैसे कि स्कालरशिप के लिये योग्यता, आवेदन की प्रक्रिया,वित्तीय जानकारी आदि के बारें में चर्चा करेंगे।

mp-scholarship-portal-2.0
MP Scholarship Portal 2.0-मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति 2022

Type of MP Scholarship 2022

क्रमस्कालरशिप का नामविभाग का नामसमय
1.मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना(MMVY) म0प्र0तकनीकी शिक्षा एवं स्किल डेवलपमेंट विभाग, म0प्र0वर्ष भर
2.मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (MMJKY), म0प्र0तकनीकी शिक्षा एवं स्किल डेवलपमेंट विभाग, म0प्र0वर्ष भर
3.पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप योजना(पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए) म0प्र0मध्य प्रदेश सरकारवर्ष भर
4.पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप योजना(एससी वर्ग के छात्रों के लिए) म0प्र0मध्य प्रदेश सरकारवर्ष भर
5.पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप योजना(एसटी वर्ग के छात्रों के लिए) म0प्र0मध्य प्रदेश सरकारवर्ष भर
6.माडल हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं शिक्षा स्कालरशिप योजना म0प्र0मध्य प्रदेश सरकारजून एवं जुलाई महीने में
7.गांव की बेटी छात्रवृत्ति योजनाउच्च शिक्षा विभाग , मध्य प्रदेश सरकारवर्ष भर
8.विक्रमादित्य निःशुल्क शिक्षा योजनाउच्च शिक्षा विभाग , मध्य प्रदेश सरकारवर्ष भर
9प्रतिभा किरन छात्रवृत्तिउच्च शिक्षा विभाग , मध्य प्रदेश सरकारवर्ष भर

Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana- मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदान किजाने वाली इस Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana MMVY स्कालरशिप कक्षा 12वीं के उन छात्रो के लिए है जो कि स्नातक की कक्षा में प्रवेश लेने जा रहे है। तो आईये जानते है कि इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया के लिए क्या योग्यता होगी 

  • मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिये
  • म0प्र0 बोर्ड के छात्रों को 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत एवं सीबीएससी बोर्ड के छात्रों को 85 प्रतिशत से अधिक होना चाहिये।
  • माता पिता कि वार्षिक आय 6 लाख से कम होनी चाहिये।चाहे वह किसी भी स्रोत से हो
  • किसी भी विश्वविद्यालय में स्नातक कक्षा में रजिस्टर होना आनिवार्य है।
  • इंजीनियरिंग में प्रवेश लेने वाले वे छात्र जिनकी जेइइ मेंस में रैंक 150000 से कम है वे भी इस छात्रवृत्ति के लिए योग्य होगें
  • ऐसे सभी छात्र जो NEET की प्रवेश परीक्षा के द्वारा प्राईवेट या सरकारी ,मेडिकल या डेंटल कालेज में प्रवेश लिए  हो।
  • ऐसे सभी छात्र जो CLAT के परीक्षा को उत्तीर्ण करके दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश पा चुके है।

मुख्यमंत्री जन कल्यान योजना – Mukhya Mantri Jan Kalyan Yojana (MMJKY)

यह छात्रवृत्ति लेबर डिपार्टमेंट मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा दिया जाता है।आईये जानते है कि इस छात्रवृत्ति के लिए क्या योग्यता होनी चाहिये

  • इस छात्रवृत्ति की लाभ केवल उन्ही छात्रो को मिलेगा जिन्होने स्नातक,परास्नातक पालिटेक्निक या आईटीआई में प्रवेश पा चुके है।
  • ऐसे छात्र जिन्होने MBBS के लिए JIPMER एवं AIIMS के द्वारा  प्रवेश ले लिया है
  • माता पिता कि वार्षिक आय 6 लाख से कम होनी चाहिये।चाहे वह किसी भी स्रोत से हो

MP Scholarship 2022 : Post Matric Scholarship Scheme for OBC Students

इस छात्रवृत्ति का लाभ कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्रो को ही मिलेगा इस छात्रव्रत्ति के लिये योग्य छात्रों को 100 प्रतिशत की स्कालरशिप दी जाती है। आज हम इस छात्रवृत्ति की योग्यता के बारें में बतायेगे-

  • छात्र मध्यप्रदेश का निवासी होना आवश्यक है
  • छात्र पिछड़ी जाति का होना चाहिये
  • छात्र के परिवार की वार्षिक आय 300000 रुपये से कम होना चाहिये।

Post Matric Scholarship Scheme For SC & ST – एससी और एसटी वर्ग के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना

  • जो भी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति छात्र 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाना चाहते है वे इस छात्रवृत्ति के पात्र होगें
  • छात्र की मध्य प्रदेश राज्य का निवासी होना अनिवार्य है।
  • इस छात्रवृत्ति के अन्तर्गत योग्य छात्रो को उनकी आगे की पढ़ाई की पूरा खर्च सरकार के द्वारा दिया जाता है।

Gaon Ki Beti Scholarship, Madhya Pradesh

MP Scholarship के अन्तर्गत मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में एक नयी छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत कि है जिसका नाम Gaon Ki Beti Scholarship -गांव की बेटी छात्रवृत्ति योजना है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य है लड़कियों के शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाना क्योंकि सरकार का मानना है बहुत ही ऐसी लड़कियां हैं जो पैसों के अभाव में पढ़ नहीं पाती हैं| और अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाती हैं ऐसा ना हो इसीलिए सरकार ने गांव की बेटी योजना का आरंभ करा है|

इसके अन्तर्गत 12वी की परीक्षा को 50 प्रतिशत से अधिक अंको के साथ उत्तीर्ण की है उनको आगें की पढ़ाई को जारी रखने के लिए दिया जाता है।

इस छात्रवृत्ति मे गाव की छात्राओं को 500 रुपये प्रतिमाह की दर से 10 माह की छात्रवृत्ति दी जातीहै।

Important Documents For MP Scholarship 2.0 Application Form

दस्तावेजों की सत्यापित फोटोकॉपी (Photocopies of documents)
10वीं/12 वीं कक्षा की मार्क लिस्ट
आधार कार्ड (Aadhar Card)
पासपोर्ट साइज फोटो (passport size photograph)
जाति प्रमाण पत्र (Caste certificate)
माता-पिता का आय प्रमाण पत्र (Income certificate)
निवासी प्रमाण (Resident proof)
बैंक पासबुक (Bank Passbook)

MP Scholarship Application Form 2022 कैसे भरें?

  • जो भी छात्र MP Scholarship के लिए आवेदन करना चाह रहें हैं नीचे दिये गयी प्रक्रिया का पालन करे,
  • यदि आप स्कालरशिप के लिए आवेदन करना चाहते है तो MP Scholarship Portal 2.0 या http://scholarshipportal.mp.nic.in/Home.aspx को विजिट करें,
  • Home पेज खुलने के बाद आपको Scroll करना होगा और Student Corner सेक्शन मे जाकर Register Yourself मेनु पर क्लिक करना होगा.
  • अब रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपनी सभी शैक्षणिक एवं व्यक्तिगत जानकारी उसमें भरे और
  • इसके बाद Username और Password जैसे विवरण दर्ज करें और submit पर क्लिक करें.
  • जैसे ही आपको यूजरनेम एवं पासवर्ड मिल जाये तो उसके बाद mp scholarship portal 2.0 पर लागिन करके अपने लिए योग्य छात्रवृत्ति का चयन करे
  • अपने लिए पात्र छात्रवृत्ति से संबधित सभी दस्तावेज उसमे अपलोड करें।
  • MP Scholarship Application Form को अच्छी तरह से चेक करें उसके बाद उसे सबमिट करें
  • भरे हुये आवेदन पत्र की प्रिंट आउट जरुर लें ले।  
MP Scholarship Application (सभी स्कालरशिप के लिए आवेदन करने)Click Here
Click for New Registration (नया रजिस्ट्रेशन करें)ClickHere 
MP Scholarship Status (स्कालरशिप स्टेटस चेक करें)Click Here
MP Scholarship KYC (कवाईसी के लिए क्लिक करें)Click Here
Post Matric Scholarship Application Status (पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का स्टेटस चेक करें)Click Here
MMVY Scholarship Status (मुख्‍य मंत्री जन कल्याण योजना का स्टेटस चेक करने)Click Here

FAQ’s on MP Scholarship 2022

  • How to fill scholarship form online MP 2022?

    यदि आप स्कालरशिप के लिए आवेदन करना चाहते है तो MP Scholarship Portal 3.0 या http://scholarshipportal.mp.nic.in/Home.aspx को विजिट करें,

  • How can I check my MP Scholarship Status?

    MP Scholarship Portal 3.0 @ scholarshipportal.mp.nic.in पर जायें । Click Track Application Status मे अपने एप्लीकेशन आईडी को भरें उसके बाद सबमिट करें जहां आप Track Your Application Status चेक कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए http://scholarshipportal.mp.nic.in/Public/View_Overall_Activities.aspx पर क्लिक करें

  • Can I apply a scholarship form Other State?

    नहीं । इस छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए आपको मध्य प्रदेश राज्य का निवासी होना आवश्यक है।

  • How can I get KYC in MP scholarship?

    MP scholarship KYC को आप दो तरीकों से कर सकते है पहला आप इसकी बेब साईट विजिट कर सकते है या आप इसे ओटीपी के द्वारा भी कर सकते है।

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप comment कर सकते है. हमारा लेख MP Scholarship 2022 अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. जो स्टूडेंट्स 🔜 SSC-CGL/UPSSSC/Railway/Bank आदि एकदिवसीय परीक्षा की अध्ययन सामाग्री प्राप्त करना चाहते है वो जल्दी से इस चैनल में जॉइन 🔔 कर ले और अपनी सुझाव एवं रेटिंग 👇 अवश्य दें

»» Join Telegram ««   

5/5 - (1 vote)

2 thoughts on “Madhya Pradesh – MP Scholarship Portal 3.0-मध्य प्रदेश छात्रवृत्ति 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.