[जन समर्थ ] Jan Samarth Portal Registration | Jan Samarth Portal Login से ले सकेंगें 13 स्कीम के लोन

Jan Samarth Portal – “National Portal for credit-linked Government Schemes”

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जन समर्थ पोर्टल को लांच किया जिसका सीधा लाभ छात्र किसान व्यापारी एवं उद्यमियों को होगा।

अब लोन लेना काफी आसान होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को जनसमर्थ नामक पोर्टल का शुभाराम्भ किया।जिसकी मदद से 13 प्रकार की सरकारी स्कीम के तहत बिना बैंक के चक्कर लगाये लोन लिया जा सकेगा।

jan-samarth-portal
Jan Samarth Portal-Azadi Ka Amrit Mahotsav

Jan Samarth Portal Scheme Highlights

योजना का नामJan Samarth Portal
योजना का प्रकारOnline Portal managed by Central Govt.
विभाग का नामवित्त मंत्रालय और कारपोरेट मामले के मंत्रालय
शुरुआत तिथि6 जून, 2022
लाभार्थीभारत एवं भारत के बाहर रहने वाले लोग,लेकिन नागरिता भारत की हो।
कहां आवेदन करेंhttps://www.jansamarth.in/home

Also Read : MP Scholarship Portal 3.0

Also Read : Graphic Designing Course Online Kaise karein

Also Read : AFCAT Exam Pattern

सोमवार से वित्त मंत्रालय और कारपोरेट मामले के मंत्रालय कि तरफ से शुरु किये गये आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम – ‘Azadi Ka Amrit Mahotsav’ के उद्घाटन पर पीएम ने एक,दो,पांच,दस एवं बीस रुपये के विशेष सिक्कें भी जारी किया गया।इस सिक्के को दिव्यांग जन भी आसानी से पहचान सकेंगें।

जनसमर्थ नामक पोर्टल के माध्यम से भारत सरकार की सभी क्रेडिट लिक्ड स्कीम अलग अलग माईक्रों साईटों पर नही बल्कि एक ही जगह उपलब्ध होगी।ये जन समर्थ पोर्टल छात्रों , उद्दयमियों,व्यापारियों एवं कारोबारियों,किसानों का जीवन तो आसान बनायेगा ही, बल्कि उन्हें अपना सपना पूरा करने में भी मदद करेगा।

अब छात्र भी आसानी से जानकारी ले पायेगें की कौन सी सरकारी योजना का सबसे ज्यादा लाभ होगा और कैसे उसका फायदा उठा सकते है।इसी तरह हमारें युवा ये आसानी से तय कर पायेगें कि उन्हें मुद्रा लोन चाहिये या स्टार्ट अप इंडिया लोन।

युवाओं एवं मध्यम वर्ग को मिलेगा एक बड़ा प्लेटफार्म

जनसमर्थ पोर्टल के माध्यम से देश के युवाओं को और मध्यम वर्ग के एक बड़ा प्लेटफार्म मिला है। इस पोर्टल के माध्यम लोन की प्रोसेसिंग में भी ज्यादा देरी नही लगेगी तो ज्यादा से ज्यादा लोग लोन लेने के लिए आगे आयेगें।

समर्थ पोर्टल से स्वारोजगार को बड़ाने में,सरकार की योजनाओं को सभी लाभार्थियों तक ले जाने में अहम भूमिका निभाने वाला होगा।

  • सभी क्रेडिट लिंक्ड स्कीम अलग-अलग माईक्रोंसाईटों पर नही बल्कि एक ही जगह उपलब्ध होगी.
  • आन-लाईन ले सकेगें मुद्रा एवं स्टार्ट अप इंडिया से जुड़ें लोन की जानकारी ।

जन समर्थ पोर्टल के लाभ

  • लोन के लिए आवेदक को बैंक के चक्कर नही लगानें पड़ेगें।यदि आवेदक पात्र है तो उसे आनलाईन मंजूरी दी जायेगी।
  • लाभार्थी के खाते में सीधा उसका भुगतान किया जायेगा।आनलाईन ही अपने आवेदन पर होने वाली कार्यवाही के स्टेटस को चेक कर सकता है।
  • सभी सरकारी बैंक के साथ-साथ 125 विभिन्न वित्तीय संस्थान इस पोर्टल से जुड़ें है।
  • लोन लेने के इच्छुक आवेदक के आवेदन को इन सभी वित्तीय संस्थानों के पास आनलाईन भेज दिया जायेगा।
  • फिलहाल अभी चार श्रेणी के लोन के लिए आवेदन करने की सुविधा होगी।इनमें शिक्षा,क्रषि इन्फ्रास्ट्रक्चर,कारोबार शुरुआत एवं जीवन यापन लोन  शामिल है।
  • आवेदक को लोन नही मिलने पर या संस्था के द्वारा किसी प्रकार की ढ़िलाई करने पर उसकी शिकायत करनें की सुविधा भी आनलाईन ही  होगी।
  • तीन दिनो में शिकायत का निपटारा करना होगा।
  • आगे चलकर इस पोर्टल का और विस्तार किया जायेगा।

FAQ

  1. Jan Samarth Portal  के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या है?

    इस योजना के अन्तर्गत लोन लेने के लिए जो आवश्यक दस्तावेज वे इस प्रकार है जैसे-वोटर आईडी कार्ड,आधार कार्ड,पैन कार्ड एवं बैंक स्टेटमेंट,फोटो सभी डिजिटल फार्म में होनी चाहिये।

  2. जनसमर्थ पोर्टल का लाभ किसे मिलेगा?

    इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को भारत का नागरिक होना आवश्यक है यदि वह भारत का नागरिक है तो इसके लिए आवेदन कर सकता है।वह पहले अपनी पात्रता को चेक करके आवेदन कर सकता है।

  3. अपने आवेदन की स्थिति को कैसे जाने?

    आवेदक अपनी लोन की आवेदन की स्थिति को जानने के लिए जन समर्थ पोर्टल लाँगिन आईडी के माध्यम से लाँगिन करके देख सकते है।

5/5 - (7 votes)

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.