UP TGT PGT 2023 की तैयारी कैसे करें? Important List of Books for TGT/PGT 2023

UP TGT PGT Vacancy 2023, UP TGT Exam 2023,UP TGT Syllabus 2023, UP TGT PGT Handwritten Notes – दोस्तो जैसा की आप लोग जानते है कि माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड ने यूपी बोर्ड के 10वीं एवं 12वीं कक्षा के लिए लगभग 4000+ पदों पर आवेदन निकाला था। जिसकी परीक्षा 2023 में होना तय है। तो आज के इस लेख में हम आपको बतायेगें की UP TGT Ki Taiyari kaise karein? साथ में इसके पाठ्यक्रम के बारें मे बतायेगें तो इस लेख को ध्यान से पढ़ें।

up-tgt-pgt

UP TGT-PGT 2023 की तैयारी से संबन्धित सभी जानकारी

कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु

UP TGT ke Liye Max Age limit क्या होती है?

वैसे तो उत्तर प्रदेश की किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आपकी अधिकतम आयु 40 वर्ष होती है लेकिन UP TGT एवं UP PGT कोई भी अधिकतम उम्र नही है जबकि न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना अनिवार्य है।

B.Ed एवं Ph.d को अधिभार

 UP PGT Exam में सम्मलित होने वाले वे छात्र जिन्होनें B.Ed एवं Ph.d किया हुआ है उनको 10 अंक एवं 5 अंक का अधिभार दिया जायेगा

परीक्षा का स्वरुप

सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होगें। प्रत्येक प्रश्न केलिए चार विकल्प उत्तर के रुप में दिये जायेगें जिसमे से केवल एकही उत्तर सही होगा।

  • परीक्षा में किसी भी प्रकार की निगेटिव मार्किंग नही है।
  • UP TGT फार्म में आवेदन करने के लिए आपकी योग्यता ग्रेजुएशन के साथ बीएड होना अनिवार्य है।

TGT Me Kya Qualification Chahiye

TGT की परीक्षा देने के लिए आपको ग्रेजुएशन पास करनी होगी, ग्रेजुएशन में आपका वह सब्जेक्ट होना चाहिए जिस सब्जेक्ट के आप टीचर बनना चाहते हैं एजुकेशन पास होने के बाद आपको B.Ed करनी होती है.

जब आपके पास ग्रेजुएशन और B.Ed दोनों की डिग्री होगी उसके बाद आपकी TGT कहलाते हैं, TGT में अप्लाई करने के लिए आपकी एज लिमिट कम से कम 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

TGT Me Kitne Subject Hote Hai-Subject Combination For UP TGT 2023

क्रम संख्याविषयअर्हताअनिवार्य प्रशिक्षण पात्रता अर्हतावरीयमान/ अिधमानी अर्हता
1.हिन्दीबी0ए0 हिन्दी के साथ संस्क्रत के साथ इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा एवं बी0एड0 या अन्य समकक्ष डिग्री अथवा बी0ए0 हिन्दी के साथ संस्क्रत के साथ अथवा समकक्ष परीक्षा एवं बी0एड0 या अन्य समकक्ष डिग्रीबी0एड0 या अन्य समकक्ष डिग्री अनिवार्यबी0एड0, एम0एड0,पी0एच0डी0 एवं किसी राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य स्तर कि टीम के माध्यम से भाग लेने का प्रमाण पत्र
2.गणितबी0ए0 एवं बी0एस0सी0 गणितबी0एड0 या अन्य समकक्ष डिग्री अनिवार्यबी0एड0, एम0एड0,पी0एच0डी0 एवं किसी राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य स्तर कि टीम के माध्यम से भाग लेने का प्रमाण पत्र
3.गृह विज्ञान1- गृह विज्ञान या गृह-अर्थशास्त्र(होम इकोनामिक्स) या घरेलू विज्ञान(डोमेस्टिक सांईस) या गृह कला(होम आर्ट) में प्रशिक्षित स्नातक (बी0एड0) अथवा
2- गृह विज्ञान महाविद्यालय,इलाहाबाद का टी0सी0 अथवा
3- लेडी इरविन कालेज ,दिल्ली का डिप्लोमा
नोट-भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि।
बी0एड0 या अन्य समकक्ष डिग्री अनिवार्यबी0एड0, एम0एड0,पी0एच0डी0 एवं किसी राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य स्तर कि टीम के माध्यम से भाग लेने का प्रमाण पत्र
4.उर्दूबी0ए0 उर्दू विषय से तथा एल0टी0 तथा बी़टी या बी0एड0 या अन्य समकक्ष शिक्षाबी0एड0 या अन्य समकक्ष डिग्री अनिवार्यबी0एड0, एम0एड0,पी0एच0डी0 एवं किसी राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य स्तर कि टीम के माध्यम से भाग लेने का प्रमाण पत्र
5.अंग्रेजीबी0ए0 अंग्रेजी साहित्य सहित अथवा यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या डिग्री कालेज में त्रिवर्षीय स्नातक कोर्स अंग्रेजी भाषा का साथबी0एड0 या अन्य समकक्ष डिग्री अनिवार्यबी0एड0, एम0एड0,पी0एच0डी0 एवं किसी राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य स्तर कि टीम के माध्यम से भाग लेने का प्रमाण पत्र
6.संस्कृत1. बी0ए0 संस्कृत सहित तथा एल0टी0 तथा बी़टी या बी0एड0 या अन्य समकक्ष शिक्षा अथवा
2.वाराणसी संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्र शास्त्री या आचार्य की उपाधि के साथ एल0टी0 तथा बी़टी या अन्य समकक्ष शिक्षा
बी0एड0 या अन्य समकक्ष डिग्री अनिवार्यबी0एड0, एम0एड0,पी0एच0डी0 एवं किसी राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य स्तर कि टीम के माध्यम से भाग लेने का प्रमाण पत्र
7.वाणिज्यप्रशिक्षित बी0काम0बी0एड0 या अन्य समकक्ष डिग्री अनिवार्यबी0एड0, एम0एड0,पी0एच0डी0 एवं किसी राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य स्तर कि टीम के माध्यम से भाग लेने का प्रमाण पत्र
8.कृषिबी0एस0सी(कृषि)बी0एड0 या अन्य समकक्ष डिग्री अनिवार्यबी0एड0, एम0एड0,पी0एच0डी0 एवं किसी राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य स्तर कि टीम के माध्यम से भाग लेने का प्रमाण पत्र
9.कला1. राजकीय कला एवं शिल्प विद्यालय लखनऊ का आर्ट मास्टर ट्रेनिंग सर्टीफिकेट (पूर्व में ड्राइंग टीचर्स ट्रेनिंग सर्टीफिकेट) अथवा
2.प्राविधिक कला के साथ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की इंटरमिडिएट परीक्षा अथवा
3.प्राविधिक कला के साथ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की हाईस्कूल परीक्षा और इनमें से एक योग्यता-(क) ड्राइंग एवं पेंटिग के साथ बीए अथवा (ख) कला भवन शान्ति निकेतन का फाईन आर्ट डिप्लोमा अथवा (ग) राजकीय ड्राईंग और हैन्डी क्रैफ्ट सेंटर इलाहाबाद का सर्टीफिकेट अथवा (घ)कलकत्ता की फाईनल ड्राईंग टीचर्सशिप परीक्षा अथवा (ड) लाहौर के मेयो स्कूल आफ आर्टस टीचर्स सर्टीफिकेट परीक्षा अथवा (च) बंबई की इंटरमीडिएट ग्रेड ड्राईंग परीक्षा अथवा (छ) बंबई की थर्ड ग्रेड आर्टस स्कूल परीक्षा
—–बी0एड0, एम0एड0,पी0एच0डी0 एवं किसी राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य स्तर कि टीम के माध्यम से भाग लेने का प्रमाण पत्र
10.शारीरिक शिक्षामाध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त इंटरमिडिएट अथवा उसके समकक्ष एवं राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा प्रदत्त सीपीएड प्रमाण पत्र अथवा उसके समकक्ष कोई अन्य अर्हता।
नोट-भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यलय से स्नातक उपाधि
सीपीएड प्रमाण पत्र या अन्य समकक्ष प्रमाण पत्र अनिवार्यबी0एड0, एम0एड0,पी0एच0डी0 एवं किसी राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य स्तर कि टीम के माध्यम से भाग लेने का प्रमाण पत्र
11.विज्ञानभौतिक विज्ञान एवं रासायन विज्ञान के साथ बी0एस0सी0बी0एड0 या अन्य समकक्ष डिग्री अनिवार्यबी0एड0, एम0एड0,पी0एच0डी0 एवं किसी राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य स्तर कि टीम के माध्यम से भाग लेने का प्रमाण पत्र
12.जीव विज्ञानजीव विज्ञान (जन्तु एवं वनस्पति विज्ञान) के साथ बी0एस0सीबी0एड0 या अन्य समकक्ष डिग्री अनिवार्यबी0एड0, एम0एड0,पी0एच0डी0 एवं किसी राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य स्तर कि टीम के माध्यम से भाग लेने का प्रमाण पत्र
13.सामाजिक विज्ञाननिम्नलिखित में किसी दो विषयों के साथ बी0ए0
1) इतिहास 2)राजनीति शास्त्र 3) भूगोल 4)अर्थशास्त्र
बी0एड0 या अन्य समकक्ष डिग्री अनिवार्यबी0एड0, एम0एड0,पी0एच0डी0 एवं किसी राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में राज्य स्तर कि टीम के माध्यम से भाग लेने का प्रमाण पत्र

जानें UP TGT 2023 Exam Pattern के बारें मे

UP TGT के पद के लिए चयन हेतु अभ्यर्थी को विषयवार आधारित सामान्य योग्यता की एक लिखित परीक्षा देनी होगी जो कि 500 अंकों का एक प्रश्न होगा।प्रश्नपत्र में कुल 125 प्रश्न होगें प्रत्येक प्रश्न 4 अंको का होगा।सभी प्रश्न अनिवार्य होगे।

प्रश्नपत्र हल करने के लिए समय केवल 2 घंटे ही होगे।

प्रश्नपत्र का स्वरुप – सभी प्रश्न बहुविकल्पिय होगें प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 विकल्प दिये जायेगें।

चयन पूरी तरह से लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर ही किया जायेगा।

सेक्शन का नामप्रश्नों की संख्याअंक
सामान्य इंग्लिश और हिंदी20+2040
जनरल अवेयरनेस/ जनरल इंटेलीजेंस3030
न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग3030
टीचिंग एप्टीट्यूड2020
संबंधित विषय8080
कुल200200

Download UP TGT 2023 SyllabusClick Here

PGT Exam Pattern 2023

  • लिखित परीक्षा में 85% ( PGT के लिए)
  • व्यक्तिगत साक्षात्कार में 10%
  • विशेष योग्यता (PHD/ M.Phil- 2%, M.Ed- 2%, B.Ed- 1%) के लिए 5%

UP TGT-PGT की तैयारी के लिए कुछ खास बातें

  • सबसे पहले यह निश्चत करें कि आप पीजीटी या
  • हमेशा सतत् अध्ययन करें और एक दैनिक दिनचर्या बनाकर पढें
  • प्रैक्टिस टेस्ट से निरंतर अभ्यास करें।
  • आफलाईन टेस्ट सीरीज को ज्वाईन करें जिससे आपकी गति बढ़ेगी जो कि परीक्षा के समय आपको काफी सहायता होगी

UP TGT 2023 Important Book List

UP TGT PGT के लिए महत्वपूर्ण किताबें कीलिस्ट जिसे आपको जरुर पढ़ना चाहिये

UP TGT GANITClick Here
TGT/PGT/GIC/LT/GDC/UPPCS/KVS/RPSC/DSSSB/NVS/JSSC HINDI Chapterwise Solved PapersClick Here
यूपी टीजीटी सामाजिक विज्ञानक्लिक करें
यूपी टीजीटी जीव विज्ञानक्लिक करें
समसामयिकी घटना चक्र टीजीटी गणितक्लिक करें
Rajniti Vigyan: Ek Samgra Adhyayan (For UGC NET/JRF, TGT, PGT, Higher Education Entrance Exams)क्लिक करें
Prashikshit Snatak Shikshak (TGT) Bharti Pariksha 10 Practice Sets Ganitक्लिक करें
TGT-PGT-UGC-GIC-GDC-LT Art Exam Solved papers & practice Bookक्लिक करें
TGT/PGT/GIC/LT/UGC/GDC/UPHESC/UPPSC/KVS/RPSC/RSMSSB/DSSSB/NVS/JSSC Physical Education Chapterwise Solved Papersक्लिक करें
UP-TGT Prashikshit Snatak Sikshak Bharti Parikshaक्लिक करें
TGT/PGT English Solve questions by Sam Samayik Ghatna Chakraक्लिक करें
यूपी टीजीटी गणित प्रैक्टिस सेट पेपर Sahitya Bhawanक्लिक करें

FAQ of UP TGT PGT

How to apply for UP TGT PGT Vacancy 2023?

Visit – https://upsessb.pariksha.nic.in/Online_App/Notifications.aspx for online apply for UP TGT PGT.

What is the last date to apply for UPSESSB TGT PGT Recruitment 2023?

UP TGT 2022 last date of final submission is 9 July 2022

How many vacancies are released in UP TGT PGT notification 2023?

Total 3539 vacancies are released in UP TGT PGT Notification .

What is the age limit for UP TGT Posts?

Age should not be less than 22 Years

What is UPSESSB Registration Last date

UP TGT 2022 last date of registration is 6 July 2022

4.8/5 - (23 votes)

4 thoughts on “UP TGT PGT 2023 की तैयारी कैसे करें? Important List of Books for TGT/PGT 2023”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.