Current Affairs 2020 in Hindi: करेंट अफेयर्स 2020 In Hindi

Current Affairs 2020 Question in Hindi -दोस्तों आज हमारी टीम आप सभी Current Affairs 2020 Questions आपके साथ शेयर कर रहे है।आज के इस लेख में करेंट अफेयर्स के 50 से अधिक प्रश्नो को आप को पढ़ने को मिलेगा।जो कि आपके लिए आगामी आने वाली परीक्षा के लिए काफी उपयोगी सिध्द होगा।किसी भी परीक्षा में जाने से पहले एक बार अवश्य पढ़े।

जो छात्र नीचे दिये गयी परीक्षाओं जैसे-

  • SSC Graduate Level Exams & Intermediate(10+2) Level Exams – Data Entry Operator & LDC,Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’
  • Civil Services Examination & State Level – MPPCS ,BPSC
  • उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPCS Exams Like –Lower Subordinate Exam,Staff Nurse,LT Grade Teacher,RO/ARO Exams etc.
  • CPO Sub-Inspector, Section Officer(Audit), Tax Assiatant (Income Tax & Central Excise), Section,Officer (Commercial Audit)
  • उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन बोर्ड के द्वारा आयोजित परीक्षाए जैसे – Junior Assistant,Lekhpal,ग्राम विकास अधिकारी etc.
  • CISF,Air Force (X & Y Group Exam)

की तैयारी कर रहे है उनके लिए भी यह Current Affairs 2020 Questions Collection काफी महत्वपूर्ण है

Current-Affairs-2020-in-Hindi
Current Affairs 2020 in Hindi: करेंट अफेयर्स 2020 In Hindi

50 Current Affairs 2020 Question in Hindi

  • 17 अक्टूबर, 2019 को नीति आयोग द्वारा जारी पहले भारत नवाचार सूचकांक, 2019 में प्रमुख राज्यों (Major States) की श्रेणी में किस राज्य को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है? – उत्तर- कर्नाटक (उ. प्र. इस श्रेणी में 7वें स्थान पर)।
  • 6 नवंबर, 2019 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रियल एस्टेट सेक्टर को पुनर्जीवित करने तथा रूकी हुई आवासीय परियोजनाओं को वित्तपोषण प्रदान करने हेतु कितनी राशि के एक विशेष फंड की स्थापना को मंजूरी प्रदान की? – उत्तर-  25000 करोड़ रूपये।
  • नवंबर, 2019 में किस वैश्विक संस्थान द्वारा जलवायु परिवर्तन के खतरों से निपटने हेतु भारत को 43 मिलियन डॉलर दिए जाने की घोषणा की गई? – उत्तर-  संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP)
  • 25 सितंम्बर, 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तीन तलाक से पीडित महिलाओं को न्याय व प्राप्त होने तक प्रतिमाह कितनी राशि दिए जाने की घोषणा की गई?
    उत्तर- 500 रूपये प्रतिमाह।
  • सितंबर, 2019 में रोहिंग्याओं की म्यांमार वापसी के लिए न्यूयॉर्क में होने वाली बैठक किन – किन देशों के मध्य हुई?
    उत्तर- बांग्लादेश, म्यांमार तथा चीन।

  • एन. टी. पी. सी. (NTPC) द्वारा कहां पर 5 गीगावॉट क्षमता के सौर पार्क स्थापित करने की योजना है?
    उत्तर- गुजरात में ।
  • खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अनुसार, वर्ष 2024 एवं 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों की तैयारी हेतु एथलीटों के लिए 20 राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की जाएगी। इन राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों की स्थापना किसके द्वारा की जाएगी?
    उत्तर- भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) द्वारा।
  • वर्ष 2015 में भारत और अमेरिका द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित पेससेटर फंड कार्यक्रम के तहत पुरस्कृत के तहत पुरस्कृत चार परियोजनाएं कौन – कौन सी हैं?
    उत्तर- सोसाइटी फॉर इकोनॉमिक एंड सोशल स्टडीज (नई दिल्ली), कस्टमाइज्ड एनर्जी सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (पुणे), द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (नई दिल्ली) तथा राघवेंद्र सनटेक सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड (बंगलुरू)।
  • 11 -17 नवंबर, 2019 के मध्य केंद्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा स्वच्छ निर्मल तट अभियान के तहत कितने राज्यों केंद्रशासित प्रदेशों में 50 चिन्हित किए गए समुद्र तटों में व्यापक स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया?
    उत्तर- 10 (दस)
  • कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि. को महारत्न का दर्जा दिया। इसके बाद देश में महारत्न कंपनियों की कुल कितनी संख्या हो गई है? उत्तर- 10 (दस)।

  • 24 अक्टूबर, 2019 को विश्व बैंक समूह तथा अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम द्वारा जारी रिपोर्ट डूइंग बिजनेस इंडेक्स, 2020 में भारत को कौन – सा स्थान प्राप्त हुआ है?- उत्तर- 63 वां (न्यूजीलैंड शीर्ष स्थान पर)।
  • 21 अक्टूबर, 2019 को जारी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकडे़ (Crime In India Report), 2017 के अनुसार, महिलाओं के विरूध्द सबसे ज्यादा अपराध के मामले किस राज्य में दर्ज किए गए हैं?- उत्तर-  उत्तर प्रदेश।
  • 17 अक्टूबर, 2019 को इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्पीटेटिवनेस (IFC) द्वारा जारी शिशु प्रगति सूचकांक, 2019 किस राज्य के लिए किए गए पायलट अध्ययन का हिस्सा है? – उत्तर- उत्तर प्रदेश।
  • 11 से 12 अक्टूबर, 2019 के मध्य चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत की यात्रा पर रहे। प्रधान मन्त्री नरेंन्द्र मोदी व शी जिनपिंग की मुलाकात किस शहर में हुई?
    उत्तर- महाबलीपुरम (तमिलवाडु)
  • वर्ष 2019 में राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन कब से कब तक किया गया?
    उत्तर- 9-15 अक्टूबर, 2019
  • 18 नवंबर, 2019 को किस मंत्रालय ने भारतीय पोषण कृषि कोष (BPKK) का शुभारंभ किया?
    उत्तर- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने।
  • अक्टूबर, 2019 में विश्व आर्थिक मंच द्वारा वैश्विक प्रतिस्पर्धा रिपोर्ट, 2019 जारी की गई। रिपोर्ट में प्रस्तुत वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक में भारत को कौन -सा स्थान प्राप्त हुआ है?
    उत्तर- 68वां (शीर्ष स्थान सिंगापुर)।

  • सितंबर, 2019 में किस फिल्म को 92वें ऑस्कर पुरस्कार, 2020 में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म की श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि हेतु चयनत किया गया है?
    उत्तर- गली ब्वाय को।
  • 19-23 सितंबर, 2019 के मध्य किस देश के राष्ट्रपति भारत के राजकीय दौरे पर रहे?
    उत्तर- मंगोलिय के राष्ट्रपति खल्तमागिन बत्तुल्गा।
  • 16 अगस्त, 2019 को ब्रिक्स देशों के पर्यावरण मंत्रियों की 5वीं बैठक कहां आयोजित की गई?
    उत्तर- साओ पाउलो (ब्राजील) में।
  • जुलाई, 2019 में जारी क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज रैंकिंग (QS Best Student Cities Ranking), 2019 की सूची में शीर्ष स्थान पर कौन- सा शहर है?
    उत्तर- लंंदन (यूनाइटेड किंगडम)।

  • क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज रैंकिंग, 2019 में भारत के कौन कौन से शहर शामिल हैं?
    उत्तर- बंगलुरू (81वां स्थान), मुंबई (85वां स्थान), दिल्ली (113वां स्थान) तथा चेन्नई (115वां स्थान)।
  • अगस्त, 2019 में अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स द्वारा जारी विश्व के उच्चतम भुगतान पाने वाली महिला एथलीटों (The Highest Paid Female Athletes) की सूची, 2019 में शीर्ष एथलीट कौन है?
    उत्तर- लॉन टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (29.2 मिलियन डॉलर)।
  • अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स द्वारा अगस्त, 2019 में जारी विश्व के उच्चतम भुगतान पाने वाले एथलीटों की सूची, 2019 में शामिल एक मात्र भारतीय खिलाड़ी कौन है?
    उत्तर- बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिन्धू (5.5 मिलियन डॉलर)।
  • ग्लोबल स्टडी ऑन होमीसाइड रिपोर्ट, 2019 के अनुसार वर्ष 2017 में वैश्विक स्तर पर मानव हत्या की सर्वाधिक घटनाओं वाले क्षेत्र कौन – कौन से हैं?
    उत्तर- अमेरिकी क्षेत्र (लगभग 37%) तथा अफ्रीकी क्षेत्र (लगभग 35%) में।

  • क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज रैंकिंग, 2019 के अनुसार, छात्रों के लिए वैश्विक स्तर पर सबसे बेहतर शहर कौन – सा है?
    उत्तर- लंदन (यू. के.), भारत के चार शहर शामिल हैं- क्रमश: बंगलुरु (81वां), मुंबई (85वां), दिल्ली (113वां) तथा चेन्नई (115वां स्थान)।
  • 24- 26 अगस्त, 2019 के मध्य 45वां जी-7 शिखर सम्मेलन कहां संपन्न हुआ?
    उत्तर- बियारित्ज, फ्रांस में।
  • 17-18 अगस्त, 2019 के मध्य भूाटान दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस पॉवर प्लांट का उद्घाटन किया?
    उत्तर- मांगदेछु हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर प्लांट का।
  • भारत व नेपाल के मध्य आर्थिक सहयोग बढ़ाने हेतु 27 जुलाई, 2019 को किस संस्था द्वारा नेपाल चैप्टर की शुरूआत की गई?
    उत्तर- विश्व हिंदू इकोनॉमिक फोरम द्वारा।
  • वर्ष 2017 में मानव हत्या की न्यूनतम दर (प्रति एक लाख जनसंख्या पर) किन क्षेत्रों में दर्ज की गई?
    उत्तर- क्रमशः एशिया (2.3%) ओशिनिया (2.8%) तथा यूरोप (3%)।
  • मानव हत्या के सर्वाधिक जोखिम का सामना किस आयु वर्ग के पुरूष सर्वाधिक करते हैं?
    उत्तर- 15-29 वर्ष आयु वर्ग के।

  • यूनेस्को विश्व धरोहर समिति की 43वीं बैठक कहां आयोजित की गई?
    उत्तर- 30 जून से 10 जूलाई के मध्य बाकू (अजरबैजान) में।
  • जूलाई, 2019 में यूनेस्को विश्व धरोहर समिति की 43वीं बैठक में किस भारतीय शहर को विश्व धरोहर में शामिल किया गया?
    उत्तर- जयपुर (38वां भारतीय विरासत स्थल) को।
  • जुलाई, 2019 में किस देश में नदियों को जीवित इकाई के समान अधिकार दिए जाने से संबंधित प्रस्तान को मंजूरी प्रदान की गई?
    उत्तर- बांग्लादेश में।
  • भारत सरकार द्वारा लिए गए निर्णाय के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय समाधान समझौतों से जुडे़ संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन पर भारत द्वारा कब हस्ताक्षर किया गया?
    उत्तर- 7 अगस्त, 2019 को सिंगापुर में। ॉ
  • जुलाई, 2019 में संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (UNFAO) द्वारा जारी रिपोर्ट विश्व खाद्य सुरक्षा एवं पोषण स्थिति, 2019 के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कितने लोगों के पास खाने के लिए पर्याप्त भोजन उपलब्ध नहीं है? उत्तर- 820 मिलियन लोगों से अधिक।

  • विश्व खाद्य सुरक्षा एवं पोषण स्थिति, 2019 के अनुसार, भुखमरी से सर्वाधिक पीड़ित क्षेत्र कौन -कौन से हैं?
    उत्तर- एशिया (51.39 करोड़) तथा अफ्रीका (25 करोड़)।
  • विश्व खाद्य सुरक्षा एवं पोषण स्तिथि, 2019 नामक रिपोर्ट के अनुसार, एशिया में कितनी प्रतिशत जनसंख्या अल्पपोषण की शिकार है?
    उत्तर- 11 प्रतिशत जनसंख्या।
  • 1 जुलाई, 2019 में किस देश में व्यावसायिक पूर से व्हेल मछली के शिकार को पुनः प्रारंम्भ किया गया?
    उत्तर- जापान में।
  • जून, 2019 में यूएनएचसीआर द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2018 के अंत तक लगभग कितने मिलियन व्यक्ति बलात विस्थापन के शिकार हुए?
    उत्तर- लगभग 70.8 मिलियन व्यक्ति।
  • वैश्विक स्तर पर विगत पांच वर्षों से लगातार सर्वाधिक शरणार्थियों को शरण देने वाला देश है-
    उत्तर- तुर्की।
  • वर्ष 2016 से विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा वर्ष 2020 तक मलेरिया के उन्मूलन हेतु कौन – सी पहल चलाई जा रही है?
    उत्तर- E-2020 Initiative.
  • समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाला एशिया का पहला देश कौन है?
    उत्तर- ताइवान।

  • मई, 2019 में संपन्न ऑस्ट्रेलिया के संघीय चुनाव में स्कॉट मॉरिसम के नेतृत्व में किस पार्टी ने जीत हासिल की?
    उत्तर- लिबरल नेशनल गठबंधन ने।
  • यूएई मंत्रिमंडल ने कृत्रिम बुध्दिमत्ता के विकास हेतु प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मकदूम की अध्यक्षता में किस योजना को मंजूरी प्रदान की?
    उत्तर- राष्ट्रीय कृत्रिम बुध्दिमत्ता रणनीति, 2031।
  • मई, 2019 में विश्व की किस संसद द्वारा सर्वप्रथम जलवायु आपातकाल की घोषणा की गई?
    उत्तर- ब्रिटेन की संसद द्वारा।
  • पृथ्वी के आयनमंडल के अध्ययन के लिए 10 अक्टूबर, 2019 को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा प्रक्षेपित उपग्रह का क्या नाम है?
    उत्तर- ICON (Ionospheric Connection Explorer)।
  • 10 अक्टूबर, 2019 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा राष्ट्रीय मधुमेह और मधुमेह रेटिनोपैधी सर्वेक्षण, 2015-19 जारी किया गया। इसके अनुसार, कितने मधुमेह रोगियों में से 1 व्यक्ति पूर्णतया अंधेपन का शिकार हो जाता है?
    उत्तर- प्रत्येक 46 मधुमेह रोगियों में से एक।
  • केंद्र प्रायोजित स्वास्थ्य योजनाओं के लाभ के लिए आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के साथ किस परिवाहन नेटवर्क कंपनी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया?
    उत्तर- ओला।

  • 5 नवंबर, 2019 को केंद्रीय ग्रामिण विकास, कृषि और किसान कल्याण एवं पंचायतीराज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बंजर भूमि एटलस – 2019 का 5वां संस्करण जारी किया। इसके अनुसार, किस राज्य में बंजर भूमि में सर्वाधिक सकारात्मक बदलाव आया है?
    उत्तर- राजस्थान में।

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप comment कर सकते है. हमारा लेख Current Affairs 2020 in Hindi: करेंट अफेयर्स 2020 In Hindi अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे. जो स्टूडेंट्स 🔜 SSC-CGL/UPSSSC/Railway/Bank आदि एकदिवसीय परीक्षा की अध्ययन सामाग्री प्राप्त करना चाहते है वो जल्दी से इस चैनल में जॉइन 🔔 कर ले और अपनी सुझाव एवं रेटिंग 👇 अवश्य दें

»» Join Telegram ««    

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.