MPPCS Exam Pattern 2023🔥Download MPPCS Syllabus 2023 PDF (Pre and Mains)

MPPCS Exam Pattern and Syllabus 2023 PDF Hindi Download करें– दोस्तों जैसा कि आप जानते है कि MPCS State Service 2023-24 Exam नोटिफिकेशन जारी हो गया है। बहुत से ऐसे छात्र है जिन्हे MPPCS Syllabus 2023 और MPPCS Exam Pattern 2023 की जरुरत होगी।किसी भी परीक्षा का नये पैटर्न परीक्षा के प्रश्नो की संख्या,अंक एवं परीक्षा की प्रक्रति के बारे में जानने में काफी मदद करता है।

➡️ Also Read – NCERT History Saar Book PDF Download

किसी भी छात्र को अपनी तैयारी को अधिक प्रभावी बनाने के लिए उस परीक्षा के पैटर्न को काफी अच्छे से समझना आवश्यक होता है।तो आज हमारी टीम मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा 2023 के पैटर्न एवं सिलेबस को शेयर करेंगे।

MPPSC Exam Pattern 2019
MPPSC Exam Pattern 2023

प्रत्येक वर्ष 3 लाख से भी ज्यादा छात्र इस परीक्षा के द्वारा अच्छे पद प्राप्त करने के लिए बैठते है इसलिए उन सभी छात्रों के लिए अपनी तैयारी शुरु करने से पहले सही सिलेबस और पैटर्न को प्राप्त करना काफी आवश्यक है

MPPCS Exam 2023 Eligibility

आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या उसके समकक्ष होना आवश्यक है.

आयु – मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं हेतु प्रदेश के मूल निवासियों के लिए आयु सीमा 40 वर्ष कर दी है.पहले ये 35 वर्ष थी. अजा,जजा, ओबीसी व महिलाओं के लिए अब 45 वर्ष अधिकतम आयु सीमा.

MPPCS Exam Pattern 2023 Detail

यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जायेगी

  • प्रारम्भिक परीक्षा (Preliminary Examination)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Examination)
  • साक्षात्कार (Interview)

MPPCS Preliminary Exam 2023 Pattern (प्रारम्भिक परीक्षा पैटर्न)

  • प्रारम्भिक परीक्षा को दो भागो मे विभाजित किया गया है अर्थात् इसके दो प्रश्नपत्र होगे पहला समान्य अध्ययन(General Studies) और दूसरा सीसैट(CSAT) जो कि क्वलीफाईंग ही होगा।
  • प्रारम्भिक परीक्षा का स्वरुप वास्तुनिष्ठ प्रकार का होगा
  • दोनो प्रश्नपत्र 200-200 अंक के होगे और प्रत्येक प्रश्न पत्रों में प्रश्नों की संख्या 100-100 होगी.प्रत्येक प्रश्न 2-2 अंक
  • सभी प्रश्नपत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में होगें
  • मेन्स परीक्षा के लिए, छात्रो को प्रारंभिक परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न पत्र में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त अनिवार्य है तथा एससी / एसटी / ओबीसी और पीडब्ल्यूडी के लिए यह 30% है

नोट – गलत उत्तर के लिए ऋणात्मक अंकन नहीं किया जायेगा. इसलिए छात्रो को सलाह दी जाती है, की वे परीक्षा में अधिकतम प्रश्नों को हल करने का प्रयास करे.

➡️ Also Read – Haryana Objective General Knowledge Book Practice Set

➡️ Also Read – Indian History Handwritten Notes [*Bipin Chandra**]

➡️ Also Read – RS Aggarwal Reasoning PDF Book in Hindi

CSAT Exam Pattern

  • CSAT का प्रश्नपत्र केवल क्वालीफाइंग स्वरुप का होगा जिसमें 33% अंक पाना अनिवार्य है।
  • प्रश्न पत्रों में प्रश्नों की संख्या 100
  • प्रश्न पत्र 200 अंक के होंगे.
  • एक प्रश्न 2 अंक का होगा.
  • प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार का होगा.
  • 2 घंटे का समय निर्धारित है.
  • कोई गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन नहीं किया जायेगा.
  • प्रश्न-पत्र हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में उपलब्ध होगा.
  • मेंस परीक्षा में शामिल होने हेतु उम्मीदवार को प्रारम्भिक परीक्षा में  प्रश्न पत्र में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने होंगे.

MPPCS Mains Exam Pattern 2023

मुख्य परीक्षा में कुल छह पेपर जिसमें निबंध के साथ लिखित परीक्षा होगी

Subjects Time (Hours) Marks
Paper-1: General Studies-I 03 Hours 300
Paper-2: General Studies-II 03 Hours 300
Paper-3: General Studies-III 03 Hours 300
Paper-4: General Studies-IV 03 Hours 200
Paper-5: General Hindi 02 Hours 200
Paper-6: Hindi Essay writing 02 Hours 100
Total Marks (Main) 1400

➡️ Also Read – Chhattisgarh General Knowledge Book PDF

  • प्रत्येक प्रश्नपत्र तीन घंटे के होगे केवल पेपर-2 ही दो घंटें का होगा
  • सभी पेपर निबन्धात्मक प्रकार के होगे
  • सभी प्रश्नपत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनो भाषा में होगे केवल इंजीनियरिंग से संबधित प्रश्नपत्र अंग्रेजी भाषा में होगे।
  • प्रत्येक प्रश्नपत्र के प्रश्न नं0 1 जिसमें कि 20 अति लघुउत्तरीय प्रश्न होगें और जिनका उत्तर केवल एक या दो लाईन में देना है, सभी के लिए अनिवार्य होगे जो कि सभी सिलेबस को कवर करेंगे।प्रत्येक प्रश्न 3 -3अंको के होगे।

Download MPPCS Exam 2023 Syllabus PDF

Download PDF

जो स्टूडेंट्स 🔜 SSC-CGL/UPSSSC/Railway/Bank आदि एकदिवसीय परीक्षा की अध्ययन सामाग्री प्राप्त करना चाहते है वो जल्दी से इस चैनल में जॉइन 🔔 कर ले और अपनी सुझाव एवं रेटिंग 👇 अवश्य दें

➡️ Join Telegram

5/5 - (18 votes)

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.