Latest Rajasthan GK in Hindi PDF राजस्थान सामान्य ज्ञान | Rajasthan General Knowledge Notes

Rajasthan GK in Hindi PDF,Rajasthan Gk Questions with Answers In Hindi राजस्थान सामान्य ज्ञानदोस्तों हमारी टीम ने आज Rajasthan General Knowledge से संबन्धित 1000 से भी अधिक प्रश्नों का संग्रह उनके उत्तर के साथ दे रहे है जो कि RAS, Gram sewak,Patwari,Contable एवं अन्य परीक्षाओं हेतु Rajasthan Gk in Hindi Book राजस्थान के सामान्य ज्ञान पर विशेष सामाग्री तौर पर उपयोगी है। इस पुस्तक में बहुत ही सरल तरीके से प्रश्नों को उत्तर व्याख्या के साथ पढने को मिलेगा जो कि आपको किसी भी One-Day Exam & RPSC में काफी सहायक साबित होगी।

Rajasthan Gk In Hindi Pdf
Rajasthan GK in Hindi

आप इस  बुक  को नीचे दिये गये और Rajasthan Gk In Hindi PDF Download भी कर सकते है. इस  बुक  को Download  करने के लिये Download Button Press करे.

Rajasthan Gk Questions with Answers In Hindi

  • राजस्थान राज्य का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है —30 मार्च को
  • राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्र को राजस्थान नाम कब दिया गया—- 1 नवंबर 1956 को।
  • आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था — राजपूताना
  • राजपूताना शब्द के प्रथम प्रयोगकर्ता थे—- जॉर्ज तामर
  • किस स्वाधीनता सेनानी को राजस्थान के गॉंधी के नाम से भी जाना जाता है —- गोकुल भाई भट्ट को।
  • राजस्थान का कौनसा नगर गुलाबी शहर के नाम से प्रसिद्ध है — जयपुर
  • राजस्थान में खेल जगत का सर्वोच्च सम्मान दिया जाता है——राजस्थान खेल रत्न आवार्ड
  • राजस्थान की सबसे कम सीमा किस राज्य की सीमा के साथ लगती है—पंजाब
  • राजस्थान के कुल जिलों की संख्या कितनी है—– 33 जिले।

  • राजस्थान में लिम्बा राम प्रसिद्ध हैं—– तीरंदाजी में
  • राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्यालय कहाँ स्थित है — जोधपुर
  • राजस्थान में चूलिया जलप्रताप किस नदी पर है— चम्बल।
  • राजस्थान में कनक सागर बांध किस नदी पर स्थित है— मेंज।
  • राजस्थान का अबुल फजल किसे कहते हैं — मुहणोत नैणसी को।
  • राजस्थान में खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौन-सी है—- सांभर।
  • किस शहर को जलमहलों की नगरी कहा जाता है — डीग (भरतपुर)
  • किस दुर्ग को राजस्थान का वैल्लोर कहा जाता है — भैंसरोड़गढ़ दुर्ग को।

जरुर पढ़ें – Drishti IAS Notes in Hindi with Solved Paper Download

Rajasthan Samanya Gyan PDF

  • राजस्थान के कितने जिलों की सीमाएँ पाकिस्तान की सीमा से स्पर्श करती हैं—-4 जिले।
  • मेजर राज्यवर्द्धन सिंह राठौर का संबंध किस खेल से है—-निशानेबाजी
  • राजस्थान का वह स्थल जो पशुपालन का प्राचीनतम साक्ष्य प्रस्तुत करता है—बागोर
  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद सागरमल गोपा कहाँ के निवासी थे—- जैसलमेर के।
  • राजस्थान में किस क्षेत्र में तांबे की खान है—- मकराना
  • राजस्थान राज्य के किस क्षेत्र में कभी मत्स्य देश के राजा विराट की राजधानी विराटनगर थी—–जयपुर के दक्षिणी भाग में
  • किस नगर को राजस्थान का गौरव कहा जाता है— चित्तौड़गढ़।
  • राजस्थान के गणराज्य व्यवस्था को सदा के लिए किसने समाप्त कर दिया——हुण
  • राजस्थान के इतिहास के प्रणेता कहे जाते हैं—-कर्नल टॉड
  • राजस्थान से प्राप्त अशोक का भाब्रू-बैराट लघु शिलालेख संबोधित है—पुरोहितों को
  • राजस्थान का कानपुर किस शहर को कहा जाता है — कोटा
  • राजस्थान में 1857 के विद्रोह की शुरुआत कहाँ से हुई—नसीराबाद छावनी से।

Rajasthan Gk Questions with Answers In Hindi

  • राजस्थान का वह स्थल जो हड़प्पा को तांबे की वस्तुएं की आपूर्ति करता था — गणेश्वर
  • राजस्थान की प्रथम राजस्थानी फिल्म कौनसी बनी थी — नजराणों।
  • किस नदी को ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी माना गया है —–सरस्वती को
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है—जैसलमेर।
  • राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री का नाम क्या है — श्रीमती वसुंधरा राजे।
  • राजस्थान की सबसे लंबी नदी कौनसी है — चंबल।
  • राजस्थान में खेलों के विकास के लिए नेहरू युवा केंद्र की स्थापना कब हुई—–14 नवंबर 1972

Rajasthan Gk In Hindi

  • राजस्थान का राजकीय पुष्प क्या है — रोहिड़ा ( रिकोमेला अंडूलेटा )
  • राजस्थान का राजकीय पक्षी क्या है — गोडावण ( क्रायोटीस नाइग्रीसैथ्स )
  • राजस्थान का राजकीय खेल क्या है— बास्केटबॉल।
  • राजस्थान का राजकीय पशु क्या है — चिंकारा
  • राजस्थान में खेलकूद का समान कहाँ बनता है— हनुमानगढ़
  • राजस्थान का राजकीय वृक्ष क्या हैं— खेजड़ी ( प्रोसोसिप सिनेरिया )
  • राजस्थान के गणराज्य व्यवस्था को किसने सदा के लिए समाप्त कर दिया— हुण ने।
  • राजस्थान की सबसे अधिक सीमा किस पड़ोसी राज्य से लगती है ——मध्य प्रदेश
  • राजस्थान की सीमा कितने राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करती है— 5 राज्यों
  • राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र जिला कौनसा है — झालावाड़
  • राजस्थान में किस क्षेत्र में तांबे की खान है —— मकराना
  • राजस्थान की सबसे ऊँची पर्वत चोटी है— गुरु शिखर

Rajasthan Current Gk

  • राजस्थान की बहुरूपिया कला को विश्व के अनेक राष्ट्रों में प्रदर्शित करने वाले कलाकार का नाम क्या है — जानकीलाल भांड
  • राजस्थान का आकर किस प्रकार है —-विषम कोणीय
  • रेगिस्तान का कल्प वृक्ष किसे कहते हैं — खेजड़ी ( शमी ) को
  • राजस्थान के सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या वाला जिला कौन है — जयपुर
  • राजस्थान का पूरा क्षेत्रफल भारत का लगभग कितना प्रतिशत है —– 11 %
  • राजस्थान की प्रथम महिला मंत्री कौन थी — श्रीमती कमला बेनीवाल
  • राजस्थान में सर्वाधिक पशु संख्या वाला जिला कौनसा है — उदयपुर
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौन-सा है ——धौलपुर
  • राजस्थान की प्रथम महिला विधान सभा अध्यक्ष का नाम क्या है — सुमित्रा सिंह।
  • राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र शहर कौनसा है — माउण्ट आबू
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है —–जैसलमेर
  • 16 महाजनपदों में से राजस्थान में स्थित महाजनपद थे—मत्स्य, अवन्ति

जरुर पढ़ें – Foreign Language Course India| Career in Foreign Language

Rajasthan Gk in Hindi Book

  • राजस्थान में तांबे का विशाल भण्डार स्थिर है ——-खेतड़ी क्षेत्र में
  • राजस्थान की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील कौन-सी है——जयसमंद
  • घुड़ला पर्व कब मनाया जाता है — गणगौर से एक दिन पूर्व
  • राजस्थान के किस तीरंदाज को अर्जुन पुरस्कार मिला है—श्याम लाल मीणा व लिम्बा राम को।
  • नेहरू गार्डेन किस झील में स्थित है ——फतेह सागर
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का भारत में कौन-सा स्थान है —– प्रथम
  • रखड़ी क्या है — सिर पर पहना जाने वाला आभूषण
  • माओटा नामक झील कहाँ स्थित है ——- आमेर

Rajasthan Samanya Gyan GK Notes 2023 PDF Download

  • राजस्थान का सर्वाधिक भाग क्या है —– रेगिस्तान
  • राजस्थान में खेल जगत का सर्वोच्च सम्मान दिया जाता है—- राजस्थान खेल रत्न आवार्ड
  • नवलखा सागर झील किस जिले में है——बूंदी
  • राजस्थान के किस जिलों में एक भी नदी नहीं बहती है — बीकानेर व चुरु
  • थार मरुस्थल राजस्थान के कितने भाग पर विस्तृत है——– दो तिहाई
  • हनुमानगढ़ किस नदी के किनारे बसा है ——-घग्घर
  • ब्लैक पॉटरी के कौन सा नगर प्रसिद्ध है — कोटा
  • जरगा पर्वत किस जिले में है —— उदयपुर
  • बीछामेड़ा किस नदी का उद्गम स्थल है——-सोम

Rajasthan Current Gk in Hindi

  • सालासर बालाजी का धाम किस जिले में है — चुरू जिले में
  • अरावली का तारागढ़ शिखर किस जिले में है ——- अजमेर
  • राजस्थान के जिस जिले में भाखड़ा-नांगल बांध से सबसे अधिक सिंचाई होती है, वह है——-श्रीगंगानगर
  • राजस्थानी रियासतों में सबसे पहले किस रियासत में प्रजामंडल की स्थापना हुई –जयपुर
  • राजस्थान के किस जिले का सर्वाधिक क्षेत्र कछारी मृदा का है ——- धौलपुर
  • सोम-कमला-अम्बा सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है ——– डूगरपुर

Rajasthan Gk Question In Hindi

  • राजस्थान में बास्केटबॉल की शुरुआत कब हुई थी —-1948
  • राजस्थान में पत्रकारिता के भीष्म पितामह हैं –—- पं. झाबरमल शर्मा
  • इंदिरा गाँधी नहर परियोजना में लिप्त नहरों की संख्या कितनी है-—–6
  • भूरी रेतीली मृदा में किस तत्व की अधिकता होती है ——फॉस्फेट
  • राणी सती माता-झुंझुनूं का वास्तविक नाम क्या था — नारायणी
  • राजस्थान के किस क्षेत्र में सागवान के वन पाये जाते है—मध्य क्षेत्र में
  • शीतला माता का प्रसिद्ध मंदिर कहाँ स्थित है चाकसू जयपुर में

जरुर पढ़ें – UP Police Constable Bharti Syllabus 2019-20 

Rajasthan Gk Questions In Hindi Pdf

  • राजस्थान में पायी जाने वाली मिट्टियों में कौन सर्वाधिक उपजाऊ मिट्टी कौन सी है —–जलोढ़ मृदा
  • राजस्थान में सर्वाधिक वन क्षेत्र है——-कोटा और बारां जिलों में
  • राजस्थान में 1857 के विद्रोह की शुरुआत कहाँ से हुई ——- नसीराबाद छावनी
  • राजस्थान में पायी जाने वाली मिट्टियों में किसका क्षेत्र सर्वाधिक है –—— रेतीली मृदा
  • रेगिस्तान का कल्पवृक्ष है–—- रोहिड़ा
  • खेलकूद का समान राजस्थान में कहाँ बनता है-—– हनुमानगढ़
  • राजस्थान में मृत नदी का नाम क्या है —घग्घर नदी

Rajasthan GK E-Book In Hindi Pdf Free Download

  • राजस्थान का सागवान कौन-सा वृक्ष है——–रोहिड़ा
  • राजस्थान में राजनीतिक चेतना को सर्वप्रथम जन्म देने वाले थे-—–अर्जुन लाल सेठी
  • राजस्थान की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है, जो पूर्णतः राजस्थान राज्य में बहती है ——-बनास
  • मरुस्थल वनरोपण शोध केन्द्र कहाँ स्थित है–—-जोधपुर
  • राजस्थान में खेलों के विकास के लिए नेहरू युवा केंद्र की स्थापना कब हुई-–14 नवंबर 1972 को।
  • किस नदी को ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी माना गया है-सरस्वती
  • राजस्थान के वनों में सर्वाधिक वृक्ष किस प्रजाति के मिलते हैं–—– खेजड़ी
  • मेजा बांध का निर्माण किस नदी पर हुआ है ——कोठारी

Rajasthan Gk Pdf 2023

  • वीर भगत समाज किसने स्थापित किया –—–विजय सिंह पथिक
  • गोडावण पक्षी राजस्थान के किस क्षेत्र में पाया जाता है ——- पश्चिमी मरुस्थल
  • राजस्थान में क्रिकेट का प्रारम्भ है ——-अजमेर
  • राजस्थान में चूलिया जलप्रताप किस नदी पर है –—-चम्बल
  • शेरगढ़ अभ्यारण्य किस जिले में है-——- बारां
  • लोक देवता तेजाजी की घोड़ी का नाम क्या था — लीलड़ी
  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद सागरमल गोपा कहाँ के निवासी थे –——-जैसलमेर
  • केवलादेव घना पक्षी विहार कहाँ स्थित है-—– भरतपुर
  • राजस्थान में खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौन-सी है——-सांभर
  • वह नदी कौन है जो कभी राजस्थान की मरुभूमि में प्रवाहशील थी पर बाद में सूख गई —-दृषद्वती, सरस्वती
  • राजस्थान के किस राष्ट्रीय उद्यान में पक्षियों का संरक्षण किया जाता है –——-घना केवलादेव
  • चूहों की देवी के रूप में प्रसिद्ध है — करणीमाता देशनोक बीकानेर

Rajasthan Gk Objective Questions In Hindi Pdf

  • राजस्थान में कनक सागर बांध किस नदी पर स्थित है ——मेंज
  • राजस्थान में सोने की खोज का कार्य किस जिले में प्रगति पर है—-बांसवाड़ा
  • लार्ड हेस्टिंग्स संधि स्वीकार करने वाला प्रथम राजस्थानी राज्य था —— करौली
  • राजस्थान में प्राचीन काल में कौन-सी नदी प्रवाहित होती थी —–सरस्वती
  • खो-दरीबा क्षेत्र जिसके खनन से संबंधित है——–तांबा
  • राजस्थान में लिम्बा राम प्रसिद्ध हैं-तीरंदाजी में।
  • वृहत राजस्थान का प्रधानमंत्री कौन था —-हीरालाल शास्त्री
  • राजस्थान का प्रमुख खनिज है-——सीसा व जस्ता

General Knowledge Of Rajasthan In Hindi Language

  • राजस्थान में सर्वाधिक नदी किस सम्भाग में है-—–कोटा सम्भाग
  • 1857 में आऊवा में किस ब्रिटिश पालिटिकल एजेंट की हत्या की गई —कैप्टन मोंक मेसन
  • राजस्थान में तांबे की खान कहाँ पर है ——-खेतड़ी में
  • राजस्थान में अर्जुन पुरस्कार के समान कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है—- महाराणा प्रताप पुरस्कार।
  • पंडोह बांध किस नदी पर बनाया गया है —— व्यास
  • राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ संगमरमर कहाँ मिलता है——–मकराना

Rajasthan History In Hindi Pdf Download

  • कौनसे लोकदेवता राजस्थान के गाँव गाँव में भूमि रक्षक देवता के रूप में पूजे जाते हैं भोमिया जी
  • राजस्थान की सबसे ऊँची पर्वत चोटी है —गुरु शिखर
  • नक्की झील राजस्थान के किस जिले में स्थित है ——- सिरोही
  • राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्र को राजस्थान नाम कब दिया गया —–1 नवंबर 1956 को
  • राजस्थान में पायी जाने वाली मिट्टियों में कौन सर्वाधिक उपजाऊ हैजलोढ़ मृदा।
  • आना सागर झील किस जिले में है ——-अजमेर

Lucent Rajasthan Gk In Hindi Pdf Download

  • राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है –जोधपुर
  • राजस्थान की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है, जो पूर्णतः राजस्थान राज्य में बहती है—- बनास।
  • राजस्थान के विख्यात इतिहासकार जो एक समाज सुधारक भी थे —-हरविलास शारदा
  • राजस्थान की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है –—-जयसमंद
  • राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है —–30 मार्च
  • राजस्थान में प्राचीन काल में कौन-सी नदी प्रवाहित होती थी-सरस्वती।
  • राजस्थान की सबसे प्राचीन प्राकृतिक झील कौन-सी है –——पुष्कर

If you like the Rajasthan GK राजस्थान सामान्य ज्ञान, please suggest your comments and share more and more. Rate this post also

जो स्टूडेंट्स 🔜 Current Affairs/News Paper/UPSC STUDY MATERIAL प्राप्त करना चाहते है वो जल्दी से इस चैनल में जॉइन कर ले। 👇»» JOIN NOW ««

5/5 - (27 votes)

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.