[*NEW*] Indian Constitution Articles: भारत का संविधान (महत्वपूर्ण अनुच्छेद की सूची)

indian constitution articles

दोस्तों जैसा कि जानते है कि Indian Constitution Articles से संबन्धित General Knowledge Question के रुप में अक्सर सभी एकदिवसीय परीक्षा एवं सिविल सर्विसेज परीक्षा में पूछे जाते है। वैसेतो अपने अधिकारों और मौलिक अधिकारों के बारे में सभी जानते हैं। लेकिन हमें ये अधिकार भारतीय संविधान – Constitution of India देता है।  भारतीय संविधान के Indian Constitution Articles – अनुच्छेद कितने है और का गठन कब हुआ? यह कहा स्थित है? भारतीय संविधान का गठन कैसे हुआ? इसका गठन क्यों किया गया? आज हम  भारतीय संविधान के इन्हीं तथ्यों के बारे में व्याख्या के साथ पढ़ते है।नीचे दिये गये डाउनलोड लिंक से Indian Constitution Book PDF Download करें।

Constitution of India: भारत का संविधान क्या है?

Constitution of India -भारत का संविधान अपने नागरिकों को छह मौलिक अधिकार प्रदान करता है। ये अधिकार स्वतंत्रता का अधिकार, समानता का अधिकार, सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार, संवैधानिक उपचार का अधिकार, शोषण के खिलाफ अधिकार, शोषण के खिलाफ अधिकार हैं। हाल ही में, निजता का अधिकार भी मौलिक अधिकारों में जोड़ा गया है।

इसे संविधान सभा ने अपनाया था। मसौदा समिति के अध्यक्ष डॉ। बी। आर। अम्बेडकर को व्यापक रूप से भारत के संविधान का निर्माता माना जाता है। संविधान को अपनाने के बाद, भारत संघ समकालीन और आधुनिक भारतीय गणराज्य बन गया

भारत का संविधान, दुनिया का सबसे बड़ा संविधान हैं। भारतीय संविधान को  संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर 1949 को पारित किया गया और 26 जनवरी 1950 से भारत के संविधान को लागू या प्रभावी किया गया।

भारतीय संविधान को विश्व का सबसे बड़ा और लिखित संविधान माना जाता हैं। मूल भारतीय संविधान में कुल 395 अनुच्छेद, 22 भाग और 8 अनुसूचियां थीं।

Also ReadDownload UP Police Constable Bharti Syllabus

वर्तमान समय में, भारतीय संविधान में कुल 448 अनुच्छेद, 25 भाग और 12 अनुसूचियां है। राष्ट्रपति केन्द्रीय कार्यपालिका का संविधानिक प्रमुख होता हैं।

26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को पारित किया गया इसलिए प्रत्येक वर्ष 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया जाता हैं।

26 जनवरी 1950 से भारतीय संविधान को लागू या प्रभावी किया गया इसलिए प्रतेक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के रूप में मनाया जाता हैं।

Indian Constitution Articles – भारतीय संविधान के अनुच्छेद

भाग (Parts) अनुच्छेद (Articles) विवरण (Descriptions)
भाग I अनुच्छेद 1 से 4 तक संघ और इसके क्षेत्र
भाग II अनुच्छेद 5 से 11 तक नागरिकता
भाग III अनुच्छेद 12 से 35 तक मौलिक (मूल) अधिकार
भाग IV अनुच्छेद 36 से 51 तक राज्‍य की नीति के निदेशक तत्‍व
भाग IV(A) अनुच्छेद  51(A) मौलिक (मूल या मूलभूत) कर्तव्य

भाग V अनुच्छेद 52 से 151 तक संघ (Union)
अनुच्छेद 52 से 78 तक कार्यपालिका
अनुच्छेद 79 से 122 तक संसद
अनुच्छेद 123 राष्‍ट्रपति के विधायी अधिकार
अनुच्छेद 124 से 147 तक संघ की न्‍यायपालिका
अनुच्छेद 148 से 151 तक भारतीय नियंत्रक एवं महालेखाकार
भाग VI अनुच्छेद 152 से 237 तक राज्य
अनुच्छेद 152 सामान्य (परिभाषा)
अनुच्छेद 153 से 167 तक कार्यपालिका
अनुच्छेद 168 से 212 तक राज्‍य विधानमंडल
अनुच्छेद 213 राज्‍यपाल के विधायी अधिकार
अनुच्छेद 214 से 231 तक राज्‍यों के उच्‍च न्‍यायालय
अनुच्छेद 233 से 237 तक अधीनस्‍थ न्‍यायालय

भाग VII अनुच्छेद 238 पहली अनुसूची के भाग ख के राज्‍य
भाग VIII अनुच्छेद 239 से 242 तक संघ राज्‍य क्षेत्र
भाग IX अनुच्छेद 243 से 243(O) तक पंचायत
भाग IX(A) अनुच्छेद 243(P) से 243(ZG) तक नगरपालिकाएं
भाग IX(B) अनुच्छेद 243(ZH) से 243(ZT) तक सहकारी समितियां
भाग X अनुच्छेद 244 और 244(A) अनुसूचित और जनजातीय क्षेत्रों
भाग XI अनुच्छेद 245 से 263 तक संघ और राज्‍यों के बीच संबंध
अनुच्छेद 245 से 255 तक विधायी संबंध
अनुच्छेद 256 से 263 तक प्रशासनिक संबंध

भाग XII अनुच्छेद 264 से 300(A) तक वित्त, सम्‍पत्ति, संविदाएं और वाद
अनुच्छेद 264 से 291 तक वित्त
अनुच्छेद 292 और 293 तक उधार
अनुच्छेद 294 से 300 तक संपत्ति, संविदाएं, अधिकार, देयताएं, बाध्‍यताएं और वाद
अनुच्छेद 300(A) संपत्ति का अधिकार
भाग XIII अनुच्छेद 301 से 307 तक भारत के राज्‍य क्षेत्र के भीतर व्‍यापार, वाणिज्‍य और समागम
भाग XIV अनुच्छेद 308 से 323 तक संघ और राज्‍यों के अधीन सेवाएं
अनुच्छेद 308 से 314 तक सेवाएं
अनुच्छेद 315 से 323 तक लोक सेवा आयोग
भाग XIV(A) अनुच्छेद 323(A) और 323(B) तक अभिकरण
भाग XV अनुच्छेद 324 से 329 तक चुनाव (निर्वाचन)

भाग XVI अनुच्छेद 330 से 342 तक कुछ वर्गों के संबंध में विशेष उपबंध
भाग XVII अनुच्छेद 343 और 351 तक राजभाषा
अनुच्छेद 343 और 344 संघ की भाषा
अनुच्छेद 345 से 347 तक प्रादेशिक (राज्य) भाषाएं
अनुच्छेद 348 और 349 उच्‍चतम न्‍यायालय, उच्‍च न्‍यायालयों आदि की भाषा
अनुच्छेद 350 और 351 विशेष निर्देश
भाग XVIII अनुच्छेद 352 और 360 आपात उपबंध
भाग XIX अनुच्छेद 361 और 367 प्रकीर्ण
भाग XX अनुच्छेद 368 संविधान के संशोधन
भाग XXI अनुच्छेद 369 और 392 अस्‍थायी, संक्रमणकालीन और विशेष उपबंध
भाग XXII अनुच्छेद 393 और 395 संक्षिप्‍त नाम, प्रारंभ, हिन्‍दी में प्राधिकृत पाठ और निरसन

Constitution of India:  भारत का संविधान-कुछ महत्वपूर्ण अनुच्छेद

अनुच्छेद (Articles) विवरण (Descriptions)
1 संघ का नाम और क्षेत्र
2 नए राज्‍यों का प्रवेश या स्‍थापना
3 नए राज्‍यों का निर्माण और वर्तमान राज्‍यों के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन
12 मूल अधिकार से सम्बंधित परिभाषा
13 मौलिक अधिकारों से असंगत या उनका अल्‍पीकरण करने वाली विधियां
14 विधि के समक्ष समानता
15 धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्‍म स्‍थान के आधार पर भेद-भाव का निषेध
16 सार्वजनिक रोजगार (लोक नियोजन) में अवसर की समानता

Also Read Download Drishti IAS Notes in Hindi

17 अस्‍पृश्‍यता का अंत
18 उपाधियों का अंत
19 स्‍वतंत्रता के कुछ अधिकारों का संरक्षण
19a बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
19b शांतिपूर्ण तरीके से एकत्र होने और सभा करने की स्वतंत्रता
19c समूह या संघ बनाने की स्वतंत्रता
19d पूरे भारत में कही भी आने-जाने और घूमने की स्वतंत्रता
19e भारत देश के किसी भी हिस्से में बसने और निवास करने की आजादी
19f संपत्ति का अधिकार को अब अनुच्छेद 300a के अंतर्गत कर दिया गया हैं|
19g किसी भी रोजगार और व्यापर करने की स्वतंत्रता
20 अपराधों के लिए दोषसिद्धि के संबंध में संरक्षण

21 प्राण और दैहिक स्‍वतंत्रता का संरक्षण
21a शिक्षा का अधिकार
22 कुछ दशाओं में गिरफ्तारी और निरोध से संरक्षण
23 मानव तस्करी और जबरन जबरन श्रम का निषेध
24 कारखानों आदि में बाल श्रम का निषेध
25 अंत:करण की और धर्म की अबाध रूप से मानने, आचरण और प्रचार करने की स्‍वतंत्रता
26 धार्मिक कार्यों के प्रबंध की स्‍वतंत्रता

29 अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा
32 वृत्स सहित मौलिक अधिकारों के प्रवर्तन के लिए उपचार
44 समान नागरिक संहिता
50 कार्यकारी से न्यायपालिका के पृथक्करण

Also ReadForeign Language Course India| Career in Foreign Language

51 अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा का संवर्धन
51A मौलिक कर्तव्यों
72 अनुदान माफ़ी आदि के लिए राष्ट्रपति की शक्तियां
76 भारत के अटॉर्नी जनरल
78 प्रधान मंत्री के कर्तव्य
85 संसद, प्रलोभन और विघटन के सत्र
93 लोकसभा के अध्यक्ष और उप सभापति
100 घरों में वोटिंग
105 संसद के सदस्यों की शक्तियां, विशेषाधिकार इत्यादि
106 संसद सदस्यों के वेतन और भत्ते
108 संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक
109-110 मनी बिल

112 बजट
123 संसद में अध्यादेश जारी करने के लिए राष्ट्रपति की शक्ति
127 सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति
139 सुप्रीम कोर्ट की शक्तियां कुछ लिखने के लिए शक्तियां
141 सभी न्यायालयों पर सुप्रीम कोर्ट का कानून बाध्यकारी
148-149 भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक
155 गवर्नर की नियुक्ति
161 अनुदान क्षमा करने के लिए गवर्नर्स की शक्ति इत्यादि
165 राज्य के लिए वकील-जनरल
167 मुख्यमंत्री के कर्तव्य
224 उच्च न्यायालयों में अतिरिक्त और कार्यवाहक न्यायाधीशों की नियुक्ति
224A उच्च न्यायालयों में सेवानिवृत्त न्यायाधीशों की नियुक्ति

226 लिखने के लिए उच्च न्यायालयों की शक्ति
280 वित्त आयोग
312 अखिल भारतीय सेवाएं
324 चुनाव आयोग
335 एससी और एसटी सेवा और पदों का दावा
343 आधिकारिक भाषा

352 राष्ट्रीय आपातकाल
356 राज्यों में संवैधानिक मशीनरी की विफलता के मामले में राष्ट्रपति शासन
360 वित्तीय आपातकाल
368 संविधान में संशोधन के लिए संसद की शक्ति

If you like the Indian Constitution Articles: भारत का संविधान (महत्वपूर्ण अनुच्छेद की सूची), please suggest your comments and share more and more. Rate this post also….

जो स्टूडेंट्स 🔜 Current Affairs/News Paper/UPSC STUDY MATERIAL प्राप्त करना चाहते है वो जल्दी से इस चैनल में जॉइन कर ले। 👇  »» JOIN NOW ««

4.9/5 - (27 votes)

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.